1404 हिजरी शम्सी साल के पहले दिन 21 मार्च 2025 को अवाम के मुख़्तलिफ़ तबक़ों की सभा से ख़ेताब में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने नए साल के आग़ाज़, रमज़ानुल मुबारक की रूहानियत और नए साल के नारे के सिलसिले में बात की। आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने अमरीकी धमकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
11 रमज़ान 1446 मुताबिक़ 12 मार्च 2025 को मुल्क की यूनिवर्सिटियों के स्टूडेंट्स की बड़ी तादाद ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इस मौक़े पर अपने ख़ेताब में स्टूडेंट्स को अपनी उम्मीद का केन्द्र क़रार दिया और उनके अहम रोल पर रौशनी डाली। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने अहम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मसलों का जायज़ा लिया।(1)
7 रमज़ानुल मुबारक 1446 हिजरी क़मरी मुताबिक़ 8 मार्च सन 2025 को मुल्क के अधिकारियों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात की। इस मौक़े पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने रमज़ान के मुबारक महीने की फ़ज़ीलतों के बारे में बड़ी अहम चर्चा की और देश विदेश के मुद्दों की समीक्षा की।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने पहली रमज़ानुल मुबारक सन 1446 हिजरी क़मरी (मुताबिक़ 2 मार्च 2025) को "क़ुरआन से उंस" महफ़िल से ख़ेताब करते हुए तिलावत की अहमियत पर रौशनी डाली और इसे पैग़म्बरों का अमल बताया।(1)
"तस्नीम" नामक क़ुरआन की तफ़सीर पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजकों से मूलाक़ात में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 22 फ़रवरी 2025 को महान धर्मगुरू, क़ुरआन के मुफ़स्सिर और दार्शनिक आयतुल्लाह जवादी आमुली की "तस्नीम" नामक तफ़सीर पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के प्रबंधकों से ख़ेताब किया।(1)
तबरेज़ के अवाम के 29 बहमन 1356 हिजरी शम्सी बराबर 18 फ़रवरी 1978 के आंदोलन की बर्सी पर पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के अवाम ने हज़ारों की तादाद में तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में 17 फ़रवरी 2025 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात की। इस मौक़े पर अपने ख़ेताब में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इस आंदोलन के बैकग्राउंड पर बातचीत की और साथ ही मौजूदा हालात की समीक्षा की।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 12 फ़रवरी 2025 को मुल्क के रक्षा उद्योग के माहिरों और वैज्ञानिकों के आविष्कारों की नुमाइश का मुआयना करने के बाद, अपने ख़ेताब में इस उद्योग की अहमियत पर रौशनी डाली और अधिकारियों को कुछ निर्देश दिए। (1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 19 बहमन मुताबिक़ 8 फ़रवरी 1979 को इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह के प्रति एयरफ़ोर्स के जवानों द्वारा आज्ञापालन का प्रण लिए जाने की ऐतिहासिक घटना की सालगिरह पर 7 फ़रवरी 2025 को एयरफ़ोर्स और एयर डिफ़ेंस फ़ोर्स के कमांडरों और जवानों से ख़ेताब किया। (1)
इक्तालीसवीं क़ुरआन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले क़ुरआन के हाफ़िज़ों, क़ारियों और उस्तादों ने 2 फ़रवरी 2025 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की। इस मौक़े पर अपने ख़ेताब में रहबरे इंक़ेलाब ने क़ुरआन के तअल्लुक़ से बड़ी अहम रूहानी गुफ़तगू की। (1)
स्पीचः
बेसत दिवस पर पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहि व आलेही व सल्लम पर 28 जनवरी 2025 को मुल्क के अधिकारियों, इस्लामी मुल्कों के राजदूतों और समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाक़ात में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने अपने ख़ेताब में पैग़म्बरे इस्लाम की बेसत को इंसानियत के अज़ीम वाक़यों में से एक क़रार दिया और मौजूदा हालात के मद्देनज़र कुछ बिंदुओं का उल्लेख किया।
काशान प्रांत के शहीदों पर कान्फ़्रेंस के आयोजकों ने 27 जनवरी 2025 को रहबरे इंक़ेलाब से मुलाक़ात की। आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने इस मुलाक़ात में तक़रीर करते हुए काशान की बेहद अहम ख़ासियतों का ज़िक्र किया और कुछ हिदायात दीं। (1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 22 जवनरी 2025 को निजी सेक्टर में सरगर्म उद्योगपतियों और प्रभावी लोगों से मुलाक़ात में निजी क्षेत्र की निर्णायक अहमियत पर प्रकाश डाला। साथ ही ग़ज़ा जंग और इस्लामी गणराज्य ईरान से संबंधित कुछ बिन्दु पेश किए। (1)
क़ुम के अवाम ने 9 जनवरी 1978 को ऐतिहासिक आंदोलन किया जिसका ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब की कामयाबी में अहम रोल रहा। इसी संबंध में 8 जनवरी 2025 को क़ुम के लोगों ने हज़ारों की तादाद में तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की और आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने अहम तक़रीर की।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 4 जनवरी 2025 को इमाम अली नक़ी अलैहिस्सालम के शहादत दिवस की मजलिस के अंत में संक्षिप्त ख़ेताब किया और इस बात पर ताकीद की कि इमाम मोहम्मद तक़ी, इमाम अली नक़ी और इमाम हसन अस्करी अलैहेमुस्सलाम की ज़िंदगी पर ख़ास तौर पर रिसर्च वर्क की ज़रूरत है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने शहीद क़ासिम सुलैमानी की पांचवी बरसी के मौक़े पर 1 जनवरी 2025 को महान कमांडरों शहीद क़ासिम सुलैमानी और शहीद अबू महदी अलमुहन्दिस के परिवारों और पिछले साल किरमान प्रांत में आतंकवादी हमले के शहीदों के घरवालों से ख़ेताब किया। (1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने सिद्दीक़ए ताहेरा हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के जन्म दिवस पर ज़ाकिरों, वक्ताओं और अहले बैत के मद्दाहों और शायरों से मुलाक़ात की। 22 दिसम्बर 2024 को होने वाली इस मुलाक़ात में तक़रीर करते हुए इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने पैग़म्बरे इस्लाम की बेटी की महानताओं का ज़िक्र किया और क्षेत्रीय तथा वैश्विक हालात पर रौशनी डाली। (1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने मंगलवार 17 दिसम्बर 2024 को हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के जन्म दिवस और महिला दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश के विभिन्न वर्गों की हज़ारों महिलाओं से मुलाक़ात में अहम स्पीच दी।(1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने सीरिया की स्थिति में हाल में होने वाले बदलाव के बाद, 11 दिसम्बर 2024 को अवाम की सभा से ख़ेताब में अहम पहुलओं पर रौशनी डाली। (1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 25 नवम्बर 2024 को मुल्क की "बसीज फ़ोर्स" के सदस्यों की बड़ी तादाद से अपनी मुलाक़ात में पूरे मुल्क में फैले इस स्वयंसेवी संगठन के इतिहास, रोल और सेवाओं पर रौशनी डाली। (1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने 7 नवम्बर 2024 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का चयन और उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने वाली छठी विशेषज्ञ असेंबली 'मजलिसे ख़ुब्रगाने रहबरी' के दूसरे सत्र के समापन पर इस असेंबली के सदस्यों से ख़ेताब किया। (1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने 3 नवम्बर 2024 को ईरान में मनाए जाने वाले विश्व साम्राज्य के ख़िलाफ़ संघर्ष के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में 2 नवम्बर 2024 को यूनिवर्सिटियों और स्कूलों के स्टूडेंट्स से ख़ेताब किया।(1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 23 अक्तूबर 2024 को फ़ार्स प्रांत के शहीदों पर राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस के प्रबंधकों से मुलाक़ात में इस प्रांत के इतिहास, अज़ीम हस्तियों और शानदार अतीत के बारे में स्पीच दी। यह स्पीच कान्फ़्रेंस के आयोजन के दिन 29 अक्तूबर को कान्फ़्रेंस में दिखाई गयी।(1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 27 अक्तूबर 2024 को सुरक्षा फ़ोर्सेज़ से तअल्लुक़ रखने वाले शहीदों के घर वालों से मुलाक़ात में सुरक्षा की अहमियत और सुरक्षा के अलग अलग स्वरूप पर बात की।
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 6 अक्टूबर 2024 को किरमानशाह प्रांत के शहीदों पर नेशनल सेमीनार की आयोजक कमेटी से मुलाक़ात में इस इलाक़े के योगदान और क़ुरबानियों पर बात की और अहम अनुशंसाएं कीं।(1)
फ़िलिस्तीन और क़ुद्स की आज़ादी के ध्वजवाहक हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन सैयद हसन नसरुल्लाह की मज़लूमाना शहादत के बाद और अलअक़्सा फ़्लड आप्रेशन(1) की पहली सालगिरह के मौक़े पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने 4 अक्तूबर 2024 को तेहरान की जुमे की नमाज़ पढ़ाई।
पाकीज़ा डिफ़ेंस सप्ताह के मौक़े पर पाकीज़ा डिफ़ेंस के दौर के सीनियर सिपाहियों और रेज़िस्टेंस मोर्चे के तहत सरगर्म लोगों ने 25 सितंबर 2024 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने अपने ख़ेताब में इस्लामी गणराज्य की साम्राज्यवाद विरोधी नीतियों और रुझान पर चर्चा की। (1)
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 21 सितम्बर 2024 को पैग़म्बरे इस्लाम और उनके फ़रज़ंद इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिन के मौक़े पर इस्लामी एकता कान्फ्रेंस के मेहमानों, वरिष्ठ ओहदेदारों और इस्लामी मुल्कों के राजदूतों से मुलाक़ात में तक़रीर करते हुए इस्लामी उम्मा और विशेष रूप से फ़िलिस्तीन संकट के बारे में बात की।
ईरान के कोहगिलूए व बुवैर अहमद प्रांत के शहीदों को श्रद्धांजलि पेश करने के लिए आयोजित की जाने वाली कान्फ़्रेंस के प्रबंधकों ने 14 अगस्त 2024 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की। इस मौक़े पर आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने तक़रीर करके हुए इस प्रांत के लोगों, वहां के इतिहास और शहीदों के विषय पर बात की।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान और उनके मंत्रिमंडल से 27 अगस्त 2024 को मुलाक़ात में सरकार के कामकाज के तरीक़े, देश की क्षमताओं, संसाधनों और चुनौतियों के बारे में बात की।
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के दिन 25 अगस्त 2024 को इमाम ख़ुमैनी इमाम बारगाह में अज़ादारी के लिए एकत्रित होने वाली छात्र अंजुमनों की अज़ादारी के प्रोग्राम के बाद ज़ोहर और अस्र की नमाज़ पढ़ाई और दोनों नमाज़ों के बीच में संक्षिप्त तक़रीर की। (1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने 19 अगस्त 2024 को हज़रत जाफ़र बिन अबी तालिब अलैहेमस्सलाम के बारे में अंतर्राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस के प्रबंधकों से मुलाक़ात में इस्लामी इतिहास की इस महान हस्ती के बड़े अहम पहलुओं पर रौशनी डाली और अहम निर्देश दिए। (1)
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 21 जुलाई 2024 को बारहवीं संसद के स्पीकर और सांसदों से ख़ेताब में क़ानून साज़ी, संसद की ज़िम्मेदारियों, कार्यपालिका के साथ सार्थक सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के सिलसिले में संजीदा भूमिका अदा करने जैसे बिंदुओं पर ताकीद की। (1)
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 15 मई 2024 को तेहरान शहर और प्रांत के शहीदों पर सम्मेलन के आयोजकों से मुलाक़ात में अपने ख़ेताब में तेहरान की क़ुरबानियों का उल्लेख किया। (1)
इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने 28 जुलाई 2024 को निर्वाचित राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान को मिले जनादेश के अनुमोदन कार्यक्रम को संबोधित किया। (1)
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की शहादत के बाद सरकार का कार्यभार संभालने वाले उप राष्ट्रपति और प्रभारी राष्ट्रपति मुहम्मद मुख़बिर और 13वें मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 7 जुलाई 2024 को रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने राष्ट्रपति रईसी और उनके मंत्रिमंडल की कार्यशैली, नीतियों और उनके जज़्बे की सराहना की।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता, आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को चौदहवें राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग का वक़्त शुरू होते ही तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मतदान किया।
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 3 जुलाई 2024 को मदरसा-ए-आली शहीद मुतह्हरी के ओहदेदारों और उस्तादों से ख़ेताब में इस धार्मिक शैक्षणिक केन्द्र की सेवाओं और राष्ट्रपति चुनाव के विषय में बात की। (1)
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने इराक़ व सीरिया में पवित्र रौज़ों की हिफ़ाज़त के लिए अलग अलग मुल्कों से जाकर आतंकियों से मोर्चा लेने वाले मुजाहेदीन और रेज़िस्टेंस फ़्रंट के शहीदों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की आयोजक कमेटी से मुलाक़ात में तक़रीर की। 19 जून 2024 को होने वाली यह तक़रीर 29 जून 2024 को कान्फ़्रेंस हाल में जारी की गई। (1)