फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की नेतृत्व परिषद के प्रमुख मोहम्मद इस्माईल दरवीश ने शनिवार 8 फ़रवरी 2025 को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की, जिसमें फ़िलिस्तीन के मौजूदा हालात और क्षेत्र के मुद्दों पर अहम बातचीत हुयी। इस मुलाक़ात के बाद, हमास की नेतृत्व परिषद के प्रमुख ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की वेबसाइट Khamenei.ir को एक्सक्लुसिव इंटरव्यू दिया, जिसके मुख्य अंश यहां पेश किए जा रहे हैं।