09/09/2025
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामनेई ने ख़ुम्स की रक़म के एक हिस्से से ग़ज़ा पट्टी के मज़लूम अवाम की मदद करने की इजाज़त दी।
09/04/2024
सवालः अगर किसी शहर में शव्वाल (ईद) का चाँद दिखाई न दे लेकिन रेडियो और टीवी पर चाँद के नज़र आने की ख़बर दी जाए तो क्या ये काफ़ी है या और छानबीन करना वाजिब है? जवाबः अगर उस ख़बर से यक़ीन हासिल हो जाए या चाँद होने का इत्मेनान हो जाए या वलीए फ़क़ीह की ओर से चाँद होने का हुक्म जारी किया गया हो तो ये काफ़ी है और छानबीन की ज़रूरत नहीं है।