इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने हिज़्बुल्लाह की कार्यकारिणी के प्रमुख सैयद हाशिम सफ़ीउद्दीन की शहादत पर रेज़िस्टेंस मोर्चे के जवानों के नाम सांत्वना संदेश जारी किया है।
मुजाहिद हीरो यहया सिनवार की शहादत पर इमाम ख़ामेनेई का सांत्वना का पैग़ामः
फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के पोलित ब्यूरो चीफ़ यहया सिनवार की शहादत पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई का पैग़ाम
रहबरे इंक़ेलाबे इस्लामी आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक पैग़ाम जारी करके बैरूत के ज़ाहिया इलाक़े पर ख़बीस ज़ायोनी सरकार के हमलों में बहादुर और विद्वान फ़ौजी सरदार जनरल अब्बास नीलफ़ुरूशान रहमतुल्लाह अलैह की शहादत पर ताज़ियत और मुबारकबाद पेश की है।
रहबरे इंक़ेलाब का शोक संदेश इस प्रकार है:
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामेनेई ने लेबनान की हालिया घटनाओं के बारे में एक अहम संदेश जारी किया है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का संदेश इस प्रकार है:
इस्लामी क्रांति के नेता ने गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 को पाकीज़ा डिफ़ेंस सप्ताह के अवसर पर और डिफ़ेंस के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करने के दिन "रोज़े मेहमानिये लालेहा" के अवसर पर एक संदेश जारी किया है।
तबस में खदान में हुई दुखद घटना पर और इसमें कुछ मज़दूरों की मौत होने पर, आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक शोक संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताने के साथ ही मज़दूरों को राहत पहुंचाने की प्रक्रिया को जितना मुकमिन हो तेज़ करने पर बल दिया।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने निर्वाचित राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान को राष्ट्रपति चुनाव में मिलने वाले जनादेश को अनुमोदित किया और उन्हें राष्ट्रपति पद का आदेशपत्र दिया।
ग़ज़ा की त्रासदी की ओर इशारा करते हुए स्टूडेंट्स यूनियन के नाम इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का पैग़ाम:
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने सभी उम्मीदवारों और चुनाव के मैदान में सरगर्म लोगों का शुक्रिया करते हुए निर्वाचित राष्ट्रपति को अवाम के कल्याण और मुल्क की तरक़्क़ी के लिए मुल्क की असीम संभावनाओं को उपयोग करने की अनुशंसा करते हुए शहीद रईसी की राह को जारी रखने पर बल दिया।
ग़ज़ा के सपोर्टर अमरीकी स्टूडेंट्स से एकजुटता के इज़हार के ख़त में इमाम ख़ामेनेईः
इस्लामी इंक़ेलाब के वरिष्ठ नेता का चयन करने वाली विशेषज्ञ असेंबली का छठा दौर 21 मई 2024 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई के पैग़ाम के साथ शुरू हुआ। इस पैग़ाम को उनके दफ़्तर के प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मोहम्मदी गुलपायगानी ने विशेषज्ञ असेंबली में पढ़ा। पैग़ाम इस तरह हैः
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने आज रात, इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की शबे-विलादत की मुनासेबत से मुलाक़ात के लिए आने वाले पासदाराने इंक़ेलाब के सदस्यों के परिवारों से मुलाक़ात में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और उनके साथ लोगों को पेश आने वाली दुर्घटना पर गहरा दुख ज़ाहिर किया।
क़िर्ग़ेस्तान के शहर बिश्केक में आयोजित एशियाई कुश्ती की प्रतियोगिता में ईरान की फ़्री स्टाइल और ग्रीको रोमन कुश्ती की टीमों के चैंपियन बनने पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बधाई संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने ईरानी पहलवानों का दिल से शुक्रिया अदा किया।
ज़ायोनी हुकूमत के हाथों जनरल ज़ाहेदी की शहादत पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का पैग़ाम
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने आईआरजीसी के सीनियर कमांडर जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी और उनके कुछ साथी मुजाहिदों की क़ाबिज़ व घृणित ज़ायोनी हुकूमत के हाथों शहादत पर एक पैग़ाम जारी करके कहा है कि हम अल्लाह की मदद से उन्हें इस जुर्म और इसी तरह के दूसरे जुर्मों पर पछताने पर मजबूर कर देंगे।
1403 हिजरी शम्सी के नौरोज़ के पैग़ाम में इमाम ख़ामेनेई ने ग़ज़ा में जारी अपराधों को साल की सबसे कटु घटना बतायाः
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने नई हिजरी शम्सी साल 1403 के आग़ाज़ पर एक पैग़ाम जारी किया जिसमें आपने बीते साल के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अहम वाक़यों की ओर इशारा किया और नए साल का नारा निर्धारित किया।
आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने बुज़ुर्ग धर्मगुरू हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन अलहाज शैख़ मोहसिन अली नजफ़ी के इंतेक़ाल पर एक पैग़ाम जारी करके, पाकिस्तान के उलमा और मदरसों को ताज़ियत पेश की।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने एक शोक संदेश जारी करके मरजए तक़लीद आयतुल्लाहिल उज़मा वहीद ख़ुरासानी की पत्नी के इंतेक़ाल पर ताज़ियत पेश की है।
इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता ने गुरुवार 28 सितंबर 2023 को पाकीज़ा डिफ़ेन्स के शहीदों और घायलों को श्रद्धांजलि पेश करने के दिन, एक पैग़ाम जारी किया है, जो इस प्रकार है:
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने संविधान के आर्टिकल 176 के तहत एक फ़रमान जारी करके जनरल अली अकबर अहमदियान को नेश्नल सेक्युरिटी की सुप्रीम काउंसिल में अपना नुमाइंदा नियुक्त किया।
फ़रमान इस तरह हैः
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने एक फ़रमान जारी करके जनाब अली शमख़ानी को इस्लामी व्यवस्था हित समीक्षक काउंसिल (Expediency Discernment Council) का सदस्य और रहबरे इंक़ेलाब का सियासी सलाहकार नियुक्त किया।
फ़रमान इस तरह हैः
नए हिजरी शम्सी साल सन 1402 (21 मार्च 2023-19 मार्च 2024) के आग़ाज़ पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने बीते बरसों की तरह नौरोज़ का पैग़ाम जारी किया जिसमें उन्होंने बीते साल के हालात का सरसरी जायज़ा लिया और नए साल के अहम लक्ष्यों और बुनियादी नारे की निशानदेही की।
पूरी दुनिया के स्पेनिश भाषियों के नाम आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई का पैग़ाम
मुझे ख़ुशी होगी अगर मैं किताब ʺसेल नंबर-14ʺ के ज़रिए आपसे संपर्क बना पाया हूंगा।
वेनेज़ोएला की राजधानी काराकास में किताब ʺसेल नंबर-14ʺ के स्पेनिश ट्रांसलेशन के रिलीज़ होने के प्रोग्राम में पूरी दुनिया के स्पेनिश भाषियों के नाम इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई का पैग़ाम जारी किया गाय। किताब ʺसेल नंबर-14ʺ अमरीका की पिट्ठू पहलवी सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष के ज़माने में जेल और जिलावतनी के दौर में आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई की आपबीती बयान करती है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का पैग़ाम इस तरह है:
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने नमाज़ की 29वीं रॉष्ट्रीय क़ॉन्फ़्रेंस के नाम अपने संदेश में, दो साल के बाद इसके आयोजन को ख़ुशी व बर्कत का सबब क़रार दिया। उन्होंने कहा कि एक ख़ुशक़िस्मत और अच्छे मुक़द्दर वाले समाज में दोस्ती, क्षमाशीलता, मेहरबानी, हमदर्दी, आपसी मदद, एक दूसरे की भलाई और ऐसी ही दूसरे अहम रिश्ते नमाज के प्रचलित और क़ायम होने की बर्कत से मज़बूत होते हैं।
आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने एक हुक्म जारी कर ब्रिगेडियर जनरल अहमद रज़ा रादान को इस्लामी जुम्हूरिया का पुलिस चीफ़ नियुक्त किया।
आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने जनाब मौलवी अब्दुल वाहिद रीगी के किडनैप और शहादत की घटना पर अपने शोक संदेश में, अधिकारियों से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर सज़ा देने पर ताकीद की।
इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक पैग़ाम जारी करके वरिष्ठ आलिमे दीन हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन अलहाज सैयद हसन मुस्तफ़वी के इंतेक़ाल पर अपनी संवेदना व्यक्त की।