वेबसाइट Khamenei.ir से इंटरव्यू में विदेश मंत्री अब्बास इराक़चीः

अपने हितों और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में ईरान की कोई सीमा नहीं है

27/10/2024
विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने शनिवार 26 अक्तूबर की शाम KHAMENEI.IR  से इंटरव्यू में कहा कि ईरान की अपने हितों और संप्रभुता की रक्षा में कोई सीमा नहीं है और क्षेत्र के हालिया दौरों में ईरान की रक्षा ताक़त और ईरान पर हमले का इरादा रखने वालों के ख़िलाफ़ जवाबी कार्यवाही की उसकी क्षमता से विदेशी पक्षों को आगाह कर दिया गया है। 
Khamenei.ir से संयुक्त इंटरव्यू में इस्माईल हनीया और ज़्याद नख़ाला की ताकीदः

ग़ज़ा की जंग, दुश्मन पर फ़तह के साथ ख़त्म होगी

07/08/2024
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से हमास आंदोलन और जेहादे इस्लामी आंदोलन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल की मुलाक़ात के कुछ घंटे बाद, Khamenei.ir ने शहीद इस्माईल हनीया और जनाब ज़्याद अन्नख़ाला से बातचीत की। इस बातचीत में जो शहीद हनीया का आख़िरी तफ़सीली इंटरव्यू भी है, फ़िलिस्तीन के दो इस्लामी प्रतिरोध संगठनों के नेताओं ने फ़तह के निश्चित होने पर ताकीद की और इस्लामी जगत की एकता पर बल दियाः
16/06/2024
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने इस साल के हज को 'बराअत' का हज क़रार दिया है, उनकी इस पहल का पाकिस्तान के मशहूर धर्मगुरू व टीकाकार अमीन शहीदी ने जायज़ा लिया। 
17/05/2024
13/5/2024 को तेहरान के बुक फ़ेयर के मुआयने के दौरान इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से ईरान के राष्ट्रीय प्रसारण संस्था आईआरआईबी के रिपोर्टर का इंटरव्यू।
15/02/2024
7 अक्तूबर 2023 को अलअक़्सा फ़्लड ऑप्रेशन शुरू होते ही यमन के लोगों ने मुख़्तलिफ़ तरह से फ़िलिस्तीनी अवाम का समर्थन और इस्राईल विरोधी प्रतिरोध का सपोर्ट करने का एलान किया और ज़ायोनियों के हाथों ग़ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के क़त्ले आम के बाद वो सीधे तौर पर ज़ायोनियों के ख़िलाफ़ जंग के मैदान में उतर गए। उन्होंने मक़बूज़ा फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में ज़ायोनी ठिकानों पर हमला करके और इसी तरह ज़ायोनी शासन की आर्थिक नसों को काट कर, इस क़ाबिज़ शासन और उसके समर्थकों पर ज़बर्दस्त दबाव डाला।  
25/01/2024
9 जनवरी को फ़क़ीह, क़ुरआन के व्याख्याकार और आत्मज्ञानी हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन शैख़ मोहसिन अली नजफ़ी, पाकिस्तान में इस्लामी शिक्षाओं के प्रचार और अहलेबैत अलैहेमुस्सलाम के इल्म के प्रसार की राह में एक लंबी उम्र तक संघर्ष के बाद परलोक को सिधार गए। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने एक संदेश जारी करके इस महान धर्मगुरू के निधन पर पाकिस्तान के अवाम, ओलमा और मदरसों को सांत्वना पेश की।
15/01/2024
डॉक्टर मसऊद असदुल्लाही का इंटरव्यू स्ट्रैटिजिक मामलों के माहिर डॉक्टर मसऊद असदुल्लाही ने Khamenei.ir बात करते हुए बताया कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के मुजाहिदों का ईमान का जज़्बा और ज़ायोनी फ़ौज की ज़मीनी मोर्चे पर उतरने की स्ट्रैटिजिक लेहाज़ से ग़लती, ज़ायोनी फ़ौज की हार के सबसे अहम कारण हैं। उनके इंटरव्यू के कुछ अहम बिन्दु पेश हैं।
10/01/2024
आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के सीनियर कमांडरों में से एक और ख़ातेमुल अंबिया बेस के सेंट्रल हेड क्वार्टर्ज़ के कमांडर मेजर जनरल ग़ुलाम अली रशीद उन लोगों में से हैं जो पाकीज़ा डिफ़ेन्स के दौरान बरसों शहीद अलहाज़ क़ासिम सुलैमानी के साथ रहे हैं। शहीद क़ासिम सुलैमानी की बरसी के मौक़े पर वेबसाइट KHAMENEI.IR ने इस सीनियर फ़ौजी जनरल से बातचीत की है। उनका इंटरव्यू संक्षेप में पेश है।
04/08/2023
8  मुहर्रम 1445 हिजरी क़मरी में तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मजलिस बरपा हुई जिसमें रहबरे इन्क़ेलाब आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई भी शरीक हुए। इस मौक़े पर हुज्जतुल इस्लाम वलमुसलेमीन मसऊद आली ने हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम की शख़्सियत, उनकी सूझबूझ और वक़्त की पहचान के बारे में बात की। KHAMENEI.IR वेब साइट की तरफ़ से उनकी इस तक़रीर का सारांश पेश किया जा रहा है।
03/08/2023
सात मुहर्रम 1445 हिजरी की रात तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मजलिस हुई जिसमें रहबरे इन्क़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई भी शरीक हुए। इस मौक़े पर हुज्तुल-इस्लाम वल मुस्लेमीन हाज अली अकबरी ने नौजवानों के लिए इस्लामी सतह की परवरिश के नमूने के तौर पर हज़रत अली अकबर अलैहिस्सलाम की शख़्सियत के अलग-अलग पहलुओं पर रौशनी डाली। इस तक़रीर का सारांश KHAMENEI.IR की हिंदी वेबसाइट पर पेश किया जा रहा है।
20/06/2023
आईआरजीसी के इंटेलिजेन्स डायरेक्टर ने आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई की वेबसाइट Khamenei.ir‏  को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाले तथ्यों से पर्दा हटाया।
23/05/2023
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने देश के अधिकारियों से रमज़ान मुबारक की अपनी मुलाक़ात में, अमरीका के पतन की हालत की ओर इशारा करते हुए कहाः “मैंने कहा कि हमारे मुक़ाबले में मौजूद मोर्चा कमज़ोर हो रहा है जिसकी मिसालें मैं अभी पेश करुंगा। विश्व स्तर पर हमारा सबसे बड़ा विरोधी अमरीका ही तो है। ओबामा का अमरीका, बुश के अमरीका की तुलना में कमज़ोर था,  ट्रम्प का अमरीका, ओबामा के अमरीका से कमज़ोर था,  इन साहब (बाइडेन) का अमरीका, ट्रम्प के अमरीका से ज़्यादा कमज़ोर है।” (4/4/2023)
13/05/2023
इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने हालिया कुछ बरसों में कुछ अरब मुल्कों के ज़ायोनी हुकूमत से समझौते करने के ख़िलाफ़ बार बार स्टैंड लिया और इसे इस्लाम और मुसलमानों से ग़द्दारी बताया।
“अमरीका जिस वर्ल्ड आर्डर की बात करता है वह बिखर चुका”

न्यू वर्ल्ड आर्डर और ईरान की पोज़ीशन

26/02/2023
हालिया कुछ महीनों में सुप्रीम लीडर ने जिन अहम बातों का ज़िक्र किया उनमें एक मौजूदा वर्ल्ड आर्डर में बदलाव और एक नये वर्ल्ड आर्डर की तरफ प्रस्थान का बिंदु शामिल है। उनके मुताबिक़ इस बदलाव की सब से बड़ी बात, वेस्ट और अमरीका की ताक़त का अंत है। KHAMENEI.IR वेब साइट ने इस विषय पर रौशनी डालने और इसका जायज़ा लेने के लिए ईरान की न्यायपालिका के ह्यूमन राइट्स कमीशन के सचिव डॉक्टर जवाद लारीजानी से बात की।
01/02/2023
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई की वेबसाइट KHAMENEI.IR ने कल्चरल रेवोलुशन की सुप्रीम कौंसिल के मेंबर डॉक्टर मुहम्मद रज़ा मुख़बिर देज़फ़ूली से इस्लामी इन्क़ेलाब के बाद यूनिवर्सिटियों की पोज़ीशन में आने वाले बदलाव पर बात की।
एक्सपीडिएंसी काउंसिल के मेंबर से इंटरव्यू

दुश्मन का अस्ली टार्गेट ईरान की एकता को तोड़ना है

10/12/2022
इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता ने 4 नवंबर (स्कूली छात्रों के दिन) को स्टूडेंट्स के साथ मुलाक़ात में मुल्क में हालिया दंगों में दुश्मन की ओर से सभी मुमकिन संसाधनों के इस्तेमाल का ज़िक्र करते हुए, उसे ईरानी क़ौम के ख़िलाफ़ एक तरह की हाइब्रिड वॉर बताया और इसे सिर्फ़ सड़क पर होने वाले दंगे से कहीं आगे का मंसूबा बताते हुए कहा कि इसके पीछे बहुत गहरी साज़िश थी। दुश्मन ने एक तरह की हाइब्रिड वॉर शुरू की है, हाईब्रिड वॉर, यह बात मैं आपसे इन्फ़ॉर्मेशन की बुनियाद पर कह रहा है। दुश्मन यानी अमरीका, इस्राईल, यूरोप की कुछ दुष्ट ताक़तें, कुछ छोटे बड़े गुट सभी संसाधनों के साथ मैदान में आ गए। (11/8/1401) रहबरे इंक़ेलाब की वेबसाइट KHAMENEI.IR ने इस बारे में एक्सपीडिएंसी काउंसिल के मेंबर सैय्यद मुर्तज़ा नबवी से बात की जिन्होंने हालिया दंगों में ईरानी क़ौम के ख़िलाफ़ दुश्मन की हाइब्रिड वॉर के बारे में अपना जायज़ा पेश किया।
09/12/2022
वरिष्ठ धर्मगुरू हुज्जतुल इस्लाम नासिर रफ़ीई आली की स्पीच का एक भाग हुज्जतुल इस्लाम नासिर रफ़ीई ने तेहरान में इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में अपनी तक़रीर में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के महान किरदार को बयान किया और इस्लाम में अलग अलग मंचों पर महिलाओं के आदर्श योगदान के बारे में बताया। साथ ही इसकी शर्तों पर भी प्रकाश डाला।
14/11/2022
ईरान में होने वाले हालिया दंगों में विदेशी साज़िश और भूमिका के बारे में ईरान के इंटैलीजेंस मंत्री हुज्जतुल इस्लाम इस्माईल ख़तीब ने एक अहम इंटरव्यू दिया है जिसके कुछ हिस्से पेश हैं।
06/11/2022
ईरान की इंटेलीजेन्स मिनिस्ट्री और पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स आईआरजीसी की इंटेलीजेन्स ने एक संयुक्त बयान जारी करके ईरान में हंगामें और दंगें करवाने की सीआईए की अगुवाई में ख़ुफ़िया एजेंसियों की साज़िशों का ब्योरा पेश किया। इस बयान का टाइटल है ईरान को वीरान करने के एजेंडे की शर्मनाक शिकस्त। इस बयान पर बहस करते हुए मशहूर सियासी व मज़हबी रहनुमा, सांसद और नेश्नल सेक्युरिटी और फ़ारेन अफ़ेयर्ज़ के संसदीय आयोग के पूर्व प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम जनाब मुज्तबा ज़ुन्नूरी ने ईरान के चैनल 6 की एक डिबेट में बड़े महत्वपूर्ण बिंदु पेश किए ‍और हालात का तफ़सीली जायज़ा लिया। इस गुफ़तगू के कुछ हिस्से यहां पेश किए जा रहे हैं।
24/07/2022
अमरीका और पश्चिम के विस्तारवाद के ख़िलाफ़ ईरान, रूस और चीन तीन अहम व स्वाधीन ताक़तें
20/06/2022
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने हालिया तेहरान दौरे पर सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से भी मुलाक़ात की। उन्होंने इस मुलाक़ात में इस्लामी गणराज्य के स्टैंड और मदद का शुक्रिया अदा करते हुए, अपनी सरकार की साम्राज्य विरोधी नीतियों पर ताकीद की। Khamenei.ir ने इसी संबंध में वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति से बातचीत की।
10/05/2022
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने रविवार को तेहरान का दौरा किया जहां उन्होंने राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से मुलाक़ात के साथ ही इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से भी बड़ी अहम मुलाक़ात की। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना है कि इस दौरे की द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के आयाम से बड़ी अहमियत है। साथ ही इस सफ़र के दूसरे भी कई कारण और उद्देश्य हैं।
07/02/2022
पंद्रहवीं सदी में पूरी दुनिया में मुसलमानों और ईसाइयों के बीच एक तरह से ताक़त के लिहाज़ से बराबरी थी, यानि इन दोनों में से किसी को भी दूसरे पर ताक़त और दौलत के हिसाब से बढ़त नहीं थी। लेकिन वेस्ट में जो कुछ हुआ उसकी वजह से सोलहवीं सदी के बाद यह बराबरी ख़त्म होने लगी और ताक़त के लिहाज़ से वेस्ट, मुसलमानों से आगे बढ़ने लगा। दूर से कंट्रोल किये जाने वाले हथियारों, बंदूक़ों, तोप और इस तरह के हथियारों ने वेस्ट को मुसलमानों से ज़्यादा ताक़तवर बनाने में अहम रोल अदा किया।
23/01/2022
धर्मगुरू हुज्जतुल इस्लाम मसऊद आली ने तेहरान में इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इतिहास रचने वाली तीन तरह की इबादतों के मुक़ाबले में तीन तरह के गुनाहों की व्याख्या की और हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के महान किरदार का ज़िक्र किया।
16/01/2022
शहीद क़ासिम सुलैमानी की दूसरी बरसी पर वेबसाइट Khamenei.ir ने आईआरजीसी के चीफ़ कमांडर जनरल हुसैन सलामी से बातचीत में शहीद सुलैमानी की ज़िंदगी और उनकी शहादत के असर की समीक्षा की है।
06/11/2021
जिस वक़्त 13 आबान बराबर 4 नवंबर 1979 की घटना घटी, हम ईरान में नहीं थे। हम और जनाब रफ़सन्जानी साहब हज के लिए पवित्र नगर मक्का में थे। मुझे याद है कि एक रात हम मक्के में हज संस्था के प्रतिनिधि कार्यालय में छत पर बैठे या लेटे हुए थे। हम सोना चाहते थे। ईरान में रात के 12 बजे का रेडियो बुलेटिन सुन रहे थे कि रेडियो से यह ख़बर सुनी कि इमाम ख़ुमैनी की गाइडलाइन पर अमल करने वाले स्टूडेंट्स ने अमरीका के (जासूसी के अड्डे में बदल चुके) दूतावास को अपने कंट्रोल में ले लिया है।
21/10/2021
8 फ़रवरी 2021 को रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन के नाम इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई का संदेश, ईरान के संसद सभापति मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ के माध्यम से रूस के संसद सभापति और पुतीन के विशेष प्रतिनिधि के हवाले किया गया। KHAMENEI.IR ने इस बारे में वर्तमान विदेश मंत्री और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ईरानी स्पीकर के तत्कालीन विशेष प्रतिनिधि हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से बातचीत का सारांश पेश कर रही है।
21/10/2021
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 8 जनवरी 2021 को टीवी पर अपने एक संबोधन में परमाणु समझौते (JCPOA) के बारे में ईरान के रवैये और इस सिलसिले में अमरीका की ज़िम्मेदारियों के बारे में कहाः “परमाणु समझौते में अमरीका की वापसी पर हमारा कोई आग्रह नहीं है, बुनियादी तौर पर यह हमारी यह समस्या ही नहीं है कि अमरीका JCPOA में वापस लौटे या न लौटे। हमारी जो तर्कसंगत मांग है, वह प्रतिबंधों की समाप्ति की है जो ईरानी राष्ट्र का छीना गया हक़ है।“ ये जुमले इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के संबोधन के अंत में कहे गए और उन्होंने इसे इस्लामी गणराज्य ईरान की अंतिम बात क़रार दिया।
20/10/2021
कोरोना वायरस की महामारी फैली तो दुनिया के कई देशों ने उसका टीका या वैकसीन बनाने के लिए रिसर्च का काम शुरू कर दिया। ईरान में भी मेडिकल साइंस के कई रिसर्च सेंटर्ज़ ने पश्चिम की कड़ी पाबंदियों के बावजूद स्वदेशी वैकसीन बनाने के लिए रिसर्च का काम शुरू कर दिया। इसके नतीजे में “कोविरान बरकत” के नाम से ईरानी वैकसीन बन चुकी है। KHAMENEI.IR ने फ़रमाने इमाम संस्था की एग्ज़ेक्यूटिव कमेटी की रिसर्च टीम के प्रमुख डॉक्टर हसन जलीली से इस संबंध में बात की है। पेश हैं इस इंटरव्यू के कुछ अहम अंश।
ताज़ातरीन