ताज़ातरीन ख़बरें

क़ुरआन

कु़रआन की रौशनी मेंः भविष्य, इस्लाम का है

अल्लाह ने फ़रमाया है कि भविष्य तो मोमिनों का है, नेक बंदों का है, अल्लाह की राह में संघर्ष करने वालों का है, भविष्य अगर किसी का है तो वह इस्लाम का है, इसमें कोई शक नहीं। “और अल्लाह से बढ़कर कौन बात का सच्चा है” (सूरए निसा, आयत-122)

इमाम ख़ामेनेई

 

नसरुल्लाह से सिनवार तक, रेज़िस्टेंस के शहीदों का 'सच्चा वादा'
अपने हितों और संप्रभुता की रक्षा में ईरान की कोई सीमा नहीं है
पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के 10000 शहीदों को श्रद्धांजलि पेश करने की कॉन्फ़्रेंस के आयोजकों से मुलाक़ात में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने ख़ेताब करते हुए इन कान्फ़्रेंसों को बहुत महत्वपूर्ण क़रार दिया। 6 दिसम्बर 2023 के अपने इस ख़ेताब में आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कुछ निर्देश दिए। यह तक़रीर 14 दिसम्बर 2023 को कान्फ़्रेंस हाल में दिखाई गई। (1) आयतुल्लाह ख़ामेनेई की तक़रीर
किताब तालीम ए अहकाम सही तरीक़े से इबादत अंजाम देने और हलाल व हराम की पहिचान के लिए आसान ज़बान में तहरीर की गई है। यह आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई के फ़तवों और फ़िक़ही विचारों पर आधारित है।
नज़रिया
गैलरी
. . .