जो चीज़ इस बात का कारण बनती है कि दुश्मन, ईरानी क़ौम से सैन्य टकराव में पहले तो जंग रोकने की दरख़ास्त करे और फिर यह पैग़ाम दे कि हम आप से जंग नहीं करना चाहते वह ईरानी क़ौम की ताक़त है, वह ईरान की जवान नस्ल की सलाहियत है।

कीवर्ड्ज़