इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने मेहरबान इमाम, इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के शहादत दिवस पर रविवार 24 अगस्त 2025 की सुबह तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मजलिस में शिरकत की और इस मजलिस में समाज के विभिन्न वर्गों के बड़ी तादाद में आए लोगों से मुलाक़ात में, आठवें इमाम की शहादत पर सांत्वना पेश की और उन्हें ईरानियों के लिए नेमतों का स्रोत बताया।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की वेबसाइट Khamenei.ir ने ज़ायोनी सरकार की ओर से थोपी गयी 12 दिवसीय जंग की समीक्षा के तहत इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के सलाहकार, राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव और इस परिषद में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के प्रतिनिधि डॉक्टर अली लारीजानी से एक इंटरव्यू में तफ़सील से बात की है। इस इंटरव्यू में ज़ायोनी सरकार के साथ संघर्ष विराम के दौरान सामने आने वाले वाक़यों, इन दिनों इस्लामी गणराज्य के सामने मौजूद चुनौतियों और उन्हें कंट्रोल करने के तरीक़ों पर बात हुयी।
हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन मोहम्मदी गुलपायगानी ने आयतुल्लाह ख़ामेनेई की तरफ़ से क़ुम में आयतुल्लाह नूरी हमदानी की ख़ैरियत पूछी और उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी ली।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने बुधवार 16 जुलाई 2025 को न्यायपालिका के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारियों और पूरे देश की उच्च अदालतों के प्रमुख न्यायाधीशों से मुलाक़ात में हाल में थोपे गए युद्ध में ईरानी राष्ट्र के महान कारनामे की सराहना करते हुए हमलावरों के अनुमानों व षड्यंत्रों की विफलता पर ज़ोर दिया।
इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों की याद में शामे ग़रीबाँ की मजलिस तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में रविवार 6 जुलाई 2025 को आयोजित हुयी जिसमें बड़ी तादाद में अज़ादारों ने शिरकत की।
तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मोहर्रम की दसवीं रात की मजलिस हुयी जिसमें इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई और बड़ी तादाद में अज़ादारों ने शिरकत की।
इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों की अज़ादारी के तहत तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में गुरूवार की रात को मोहर्रम की आठवीं रात की मजलिस आयोजित हुयी जिसमें बड़ी तादाद में अज़ादारों ने शिरकत की।
इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों की अज़ादारी के तहत तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में शुक्रवार की रात को मोहर्रम की नवीं रात की मजलिस आयोजित हुयी जिसमें बड़ी तादाद में अज़ादारों ने शिरकत की।
हर साल की तरह इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों की अज़ादारी के तहत तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में बुधवार की रात को मोहर्रम की सातवीं रात की मजलिस आयोजित हुयी।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने बुधवार 18 जून 2025 को अपने एक टीवी पैग़ाम में ज़ायोनी दुश्मन के हालिया मूर्खतापूर्ण और घटिया हमले के सिलसिले में ईरानी क़ौम के वीरता, वक़्त की समझ और शानदार रवैये को सराहते हुए इसे क़ौम की परिपक्वता, तर्क और अध्यात्म की मज़बूती की निशानी बताया। उन्होंने कहा कि ईरानी क़ौम, जिस तरह थोपी गयी जंग के मुक़ाबले में मज़बूती से डट जाती है उसी तरह वह थोपी गयी सुलह के ख़िलाफ़ भी डट जाएगी और यह क़ौम, अपने फ़ैसले थोपने वालों में से किसी के भी सामने नहीं झुकेगी।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने ईदुल अज़हा और ईदे ग़दीरे ख़ुम के मौक़े पर न्यायपालिका प्रमुख के उस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी जिसमें अदालत से सज़ा पाने वालों में से कुछ लोगों की सज़ाओं को माफ़ या कम करने की बात कही गयी थी।
मेजर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे की शहादत के बाद, आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने एक आदेश जारी कर ब्रिगेडियर सैयद मजीद मूसवी को आईआरजीसी की एरोस्पेस फ़ोर्स का कमांडर नियुक्त किया है।
इस्लामी क्रांति के नेता और आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने जनरल मोहम्मद हुसैन बाक़ेरी की शहादत के बाद एक आदेश जारी करके जनरल सैय्यद अब्दुल-रहीम मूसवी को आर्म्ड फ़ोर्सेज़ का चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ नियुक्त किया है।
इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामनेई ने मेजर जनरल हुसैन सलामी की शहादत के बाद एक हुक्मनामा जारी करते हुए जनरल मुहम्मद पाकपूर को सेपाहे पासदाराने इन्क़ेलाब आईआरजीसी का नया कमांडर नियुक्त किया है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने मेजर जनरल ग़ुलाम अली रशीद की शहादत के बाद, एक आदेश जारी करते हुए मेजर जनरल अली शादमानी को ख़ातेमुल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर्ज़ का कमांडर नियुक्त किया।
सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब आईआरजीसी के कमांडर इन्चीफ़ का रहबर-ए इंक़ेलाब के नाम ख़त:
सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब आईआरजीसी के कमांडर इन्चीफ़ ने रहबर-ए इंक़ेलाब के नाम ख़त में जल्द ही ज़ालिम और नाजाइज़ ज़ायोनिस्ट हुकूमत को एक दर्दनाक और विनाशकारी अंजाम से दोचार करने का अहद किया है।
इस्लामी क्रांति के नेता ने आज बुधवार 4 जून 2025 को इमाम ख़ुमैनी की 36वीं बरसी के मौक़े पर, उनके मज़ार पर तक़रीर में, उन्हें इस्लामी गणराज्य की शक्तिशाली, मज़बूत और विकसित हो रही व्यवस्था का महान निर्माता बताया।
ईरान के संसद सभापति मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई की तक़रीरों और तहरीरों के हिफ़ाज़त व प्रसार कार्यालय की ओर से सोमवार को, काराकास में वेनेज़ोएला के अधिकारियों को "इतिहास की सही दिशा में" नामक मेडल दिया।
इस्लामी क्रांति के नेता ने 28 मई 2025 की दोपहर को गृह मंत्री और प्रांतों के गवर्नरों से मुलाक़ात में इस बात पर ज़ोर देते हुए कि प्रांतों का प्रबंधन पूरी तरह गवर्नरों के हाथ में है, कहा कि सेवा के लिए देश का माहौल अनुकूल है और लोगों के बीच जाना चाहिए, उनकी सभाओं में शामिल होना चाहिए, उनकी बातों को, चाहे वे कड़वी ही क्यों न हों, सुनना चाहिए और उन्हें ज़रूरी स्पष्टीकरण देना चाहिए।
इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने सोमवार 26 मई 2025 की शाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में इस्लामी जगत में पाकिस्तान की विशेष पोज़ीशन की तरफ़ इशारा करते हुए, ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के अपराधों को रुकवाने के लिए ईरान व पाकिस्तान की साझा व प्रभावी गतिविधियों की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
शहीद राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और सेवा के शहीदों नाम से प्रसिद्ध उनके साथ शहीद हुए उनके अन्य सहकर्मियों की पहली बरसी का कार्यक्रम आज मंगलवार की सुबह इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की स्पीच के साथ आयोजित होगा।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने मंगलवार 20 मई 2025 की सुबह शहीद रईसी और सेवा की राह के शहीदों के परिजनों, कुछ उच्चधिकारियों और शहीदों के परिजनों से मुलाक़ात में शहीद आले हाशिम, शहीद अमीर अब्दुल्लाहियान, हेलीकॉप्टर क्रू के शहीद सदस्यों, पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के शहीद गवर्नर और शहीद सुरक्षा कमांडर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो शहीद रईसी के साथ शहीद हुए थे।
पूरे देश से आने वाले कुछ टीचर और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए कुछ लोग आज शनिवार 17 मई को इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामे इंक़ीलाब के नेता से मुलाक़ात करेंगे।
शांति के लिए ताक़त के इस्तेमाल का अमरीकियों का झूठ
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने शनिवार 17 मई 2025 को पूरे मुल्क से आए हज़ारों टीचरों, प्रोफ़ेसरों और शिक्षा विभाद से जुड़े लोगों से मुलाक़ात में कहा कि जनमत में एक अच्छे, दिलकश, जोश से भरपूर और मोहब्बत के लायक़ टीचर की तस्वीर बनाना ज़रूरी है और इसके लिए कला, मीडिया और ज़िम्मेदार विभागों को बड़ी हुनरमंदी से काम लेना चाहिए।
इस्लामी इंक़लाब के नेता ने दो दिन पहले, सोमवार 12 मई 2025 को शहीद सहायताकर्मियों पर राष्ट्रीय सेमीनार के आयोजकों से मुलाक़ात की थी। इस मौक़े पर उनकी स्पीच आज 14 मई की शाम को सेमीनार में प्रसारित की गई।
इस्लामी क्रान्ति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने शनिवार 10 मई 2025 की सुबह मज़दूर सप्ताह के अवसर पर हज़ारों श्रमिकों और मज़दूरों से मुलाक़ात में काम और श्रम के मुद्दों को देश के भविष्य से जुड़ा हुआ बताया और काम को मानव जीवन के प्रबंधन और जारी रहने का मुख्य स्तंभ क़रार दिया। उन्होंने इसी तरह ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के अपराधों की ओर इशारा किया और आशा व्यक्त की कि मोमिन राष्ट्र, ज़ायोनी शासन पर फ़िलिस्तीन की विजय को अपनी आँखों से देखेंगे।
क़ुम के हौज़े (धार्मिक शिक्षा केन्द्र) की पुनर्स्थापना के 100 साल होने पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का पैग़ामः
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने क़ुम के उच्च धार्मिक शिक्षा केन्द्र की पुनर्स्थापना के 100 पूरे होने पर आयोजित सेमीनीर के नाम एक पैग़ाम जारी किया जिसमें उन्होंने इस धार्मिक शिक्षा केन्द्र के अनेक तत्वों और सेवा की व्याख्या करते हुए एक प्रगतिशील और उत्तम धार्मिक शिक्षा केन्द्र की स्थापना की ज़रूरतों को रेखांकित किया।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने, सोमवार 5 मई 2025 की शाम को तेहरान के एक अस्पताल पहुंचकर आयतुल्लाह नूरी हमदानी का कुशलक्षेम पूछा और उनके इलाज की प्रक्रिया की जानकारी हासिल की।
इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने आज रविवार 4 मई 2025 की सुबह हज के ओहदेदारों और ईरानी हाजियों के एक समूह से मुलाक़ात में कहा कि बैतुल्लाह के ज़ायरीन के लिए हज के उद्देश्यों और इसके विभिन्न पहलुओं की समझ इस महान फ़र्ज़ की सही अदायगी की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि हज से जुड़ी कई आयतों में "नास" (लोग) शब्द का इस्तेमाल यह दर्शाता है कि अल्लाह ने यह फ़र्ज़ सिर्फ़ मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता के मामलों के प्रबंधन के लिए निर्धारित किया है। इसलिए, हज का सही आयोजन वास्तव में पूरी मानवता की सेवा है।
तेहरान के दौरे पर आए सऊदी अरब के रक्षा मंत्री ख़ालिद बिल सलमान ने गुरूवार 17 अप्रैल 2025 की शाम को तेहरान में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की और सऊदी नरेश का संदेश उनकी सेवा में पेश किया।
नए ईरानी साल (हिजरी शम्सी) के उपलक्ष्य में तीनों पालिकाओं के आला अधिकारियों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मंलगवार 15 अप्रैल 2025 को तेहरान में मुलाक़ात की।
नए हिजरी शम्सी साल के आग़ाज़ के उपलक्ष्य में इस्लामी गणराज्य ईरान की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के कमांडरों और अधिकारियों ने रविवार 13 अप्रैल की दोपहर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से तेहरान में मुलाक़ात की।