हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन मोहम्मदी गुलपायगानी ने आयतुल्लाह ख़ामेनेई की तरफ़ से क़ुम में आयतुल्लाह नूरी हमदानी की ख़ैरियत पूछी और उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी ली।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के कार्यालय के प्रमुख ने, इसी तरह आयतुल्लाह नासिर मकारिम शीराज़ी और आयतुल्लाह सुबहानी के घर जाकर उन तक आयतुल्लाह ख़ामेनेई का सलाम पहुंचाया।