इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने एक आदेश में डाक्टर अली अकबर अहमदियान और अली शमख़ानी को रक्षा परिषद में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया।
उनका आदेशपत्र इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
रक्षा परिषद के गठन के प्रस्ताव की मंज़ूरी और इसका गठन हो जाने के मद्देनज़र, जनाब डाक्टर अली अकबर अहमदियान और जनाब शमख़ानी को इस परिषद में अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं। अल्लाह से उनकी और इस परिषद के दूसरे सदस्यों की कामयाबी की दुआ करता हूं।
सैयद अली ख़ामेनेई
7 अगस्त 2025