इस्लामी इंक़ेलाब के नेता मुल्क, क्षेत्र और दुनिया के मुद्दों के बारे में स्पीच देंगे
पाकीज़ा डिफ़ेंस सप्ताह और इसी तरह नए शिक्षा साल के शुरू होने पर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई आज रात अवाम से ख़िताब करेंगे।
वे स्थानीय वक़्त के मुताबिक़ क़रीब 8 बजे स्पीच शुरू करेंगे जो ईरान के प्रसारण केन्द्र, समाचार चैनल, रेडियो ईरान और KHAMENEI.IR और LEADER.IR से सीधे प्रसारित होगी।