आपके और फ़्री स्टाइल कुश्ती में आपके भाइयों के प्रदर्शन ने क़ौम को ख़ुश और मुल्क का सिर ऊंचा किया। खिलाड़ियों, कोचेज़ और मैनेजर्स को बधाई।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने एक पैग़ाम जारी करके मुल्क की ग्रीको रोमन कुश्ती की टीम के चैंपियन बनने पर बधाई दी और क़ौम को ख़ुश करने और मुल्क का नाम ऊंचा करने पर खिलाड़ियों, कोचेज़ और मैनेजरों का शुक्रिया अदा किया।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का बधाई संदेश इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
ग्रीको रोमन कुश्ती के चैंपियन जवानों को मुबारकबाद पेश करता हूं।
आपके और फ़्री स्टाइल कुश्ती में आपके भाइयों के मज़बूत इरादे और सख़्त मेहनत ने क़ौम को ख़ुश और मुल्क का सिर ऊंचा किया।
अल्लाह से आपकी कामयाबी और फ़तह के लिए दुआ करता हूं और खिलाडियों, कोचेज़ और मैनेजरों को बधाई।
सैयद अली ख़ामेनेई
21 सितम्बर 2025
याद रहे कि इस्लामी गणराज्य की ग्रीको रोमन कुश्ती की टीम 11 साल बाद दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी है। ईरान की ग्रीको रोमन कुश्ती की टीम ने ज़ाग्रब में आयोजित होने वाले 2025 के मुक़ाबलों में पहली पोज़ीशन हासिल की है।
यह ईरान के इतिहास में पहली बार है जब मुल्क की फ़्री स्टाइल और ग्रीको रोमन कुश्ती की टीमें एक साथ मुक़ाबलों में विश्व चैंपियन बनी हैं।