इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने एक आदेश में, डाक्टर अली लारीजानी को राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
उनका आदेश पत्र इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
जनाब डाक्टर अहमदियान की अहम सरकारी ज़िम्मेदारियों को अंजाम देने के लिए नियुक्ति के मद्देनज़र, जनाब डाक्टर लारीजानी को संविधान की धारा 176 के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद में वरिष्ठ धार्मिक नेतृत्व के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त करता हूं। जनाब अहमदियान का आभारी हूं कि उन्होंने पिछले कई साल से इस ज़िम्मेदारी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। अल्लाह से सभी की कामयाबी की दुआ करता हूं।
सैयद अली ख़ामेनेई
7 अगस्त 2025