इमाम ख़ामेनेई की आधिकारिक वेबसाइट Khamenei.ir ने मंगलवार को, ईरान चीन संबंध और ईरानी राष्ट्रपति के हालिया चीन दौरे के बारे में आयतुल्लाह ख़ामेनेई के बयान पर आधारित चीनी ज़बान में दो पोस्ट को, सोशल साइट एक्स के इस एड्रेस https://x.com/zh_khamenei पर शेयर किया और इस तरह आज इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का सोशल साइट एक्स (ट्वीटर) पर चीनी ज़बान में आधिकारिक आकाउंट लॉन्च हुआ।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने रविवार 7 सितम्बर को राष्ट्रपति मसऊद पेज़ेश्कियान और उनके मंत्रीमंडल के सदस्यों से मुलाक़ात में कहा, "राष्ट्रपति का चीन का दौरा बहुत अच्छा रहा,  यह दौरा संभावित रूप से मुल्क की ज़रूरत के आर्थिक लेहाज़ से भी और राजनैतिक लेहाज़ से भी बड़ी घटनाओं की भूमिका है और इस दौरे की उपलब्धियां रही हैं जिसकी पैरवी की जानी चाहिए।"

ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पेज़ेश्कियान, 31 अगस्त को अपने चीनी समकक्ष की दावत पर शंघाई सहयोग संगठन और शंघाई प्लस के राष्ट्राध्यक्षों के पच्चीसवें सम्मेलन और इसी तरह दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं सालगिरह की याद में आर्म्ड फ़ोर्सेज़ की परेड के समारोह में भाग लेने के लिए, चीन के चार दिवसीय दौरे पर गए थे।

इस सफ़र के मौक़े पर, इमाम ख़ामेनेई के एक्स पर अंग्रेज़ी ज़बान के आधिकारिक हैंडल पर चीनी ज़बान की पोस्ट प्रकाशित की गयी जिसे चीनी मीडिया ने बड़े पैमाने पर कवरेज दिया। उल्लेखनीय है कि इस पोस्ट को एक्स पर दूसरी ज़बानों में इमाम ख़ामेनेई के आधिकारिक एकाउंट्स पर भी प्रकाशित किया गया था।

यह ट्वीट इस प्रकार है, "एशिया के दो छोर पर प्राचीन सभ्यता के स्वामी ईरान और चीन, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव लाने की ताक़त रखते हैं। रणनैतिक समझौते के सभी आयाम को लागू करने से यह मार्ग समतल होगा।"

इससे पहले से ही, Khamenei.ir सोशल साइट एक्स पर अंग्रेज़ी, अरबी, उर्दू, हिन्दी, आज़री, तुर्की इस्लांबोली, जर्मन, इतालवी, फ़्रांसीसी, रूसी, हौसा, बंग्ला, इंडोनेशियाई, बोस्नियाई, अलबानियाई और हिब्रू ज़बान में सक्रिय है।