वॉलिबाल के अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में ईरान की अंडर-21 टीम की शानदार जीत और विश्व चैंपियन बनने पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने एक बधाई संदेश जारी करके ईरानी राष्ट्र के सपूतों की सराहना की। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का संदेश इस प्रकार हैः
बिस्मेही तआला
वॉलिबाल के चैंपियन अज़ीज़ जवानो!
आपने अपने अच्छे खेल से ईरानी क़ौम का दिल ख़ुश कर दिया। आप सभी का शुक्रगुज़ार हूं।
सैयद अली ख़ामेनेई
31 अगस्त 2025
याद रहे कि इस्लामी गणराज्य ईरान की अंडर-21 वॉलिबाल टीम क्वालिफ़ाइंग राउंड और नॉकआउट राउंड में लगातार 8 जीत हासिल करके फ़ाइनल में पहुंची थी और उसने फ़ाइनल में इटली की टीम को 3-1 हराया। इस तरह ईरान की अंडर-21 वॉलिबाल टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनी है।