इस्लामी क्रांति के नेता के दफ़्तर के उपप्रमुख ने वॉलीबाल के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी मरहूम साबिर काज़ेमी के निधन पर उनके घर वालों को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का सलाम और सांत्वना संदेश पहुंचाया।
मरहूम साबिर काज़ेमी ईरान की राष्ट्रीय वॉलिबाल टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे। उनका 5 नवम्बर 2025 को 26 साल की उम्र में निधन हो गया। खेल विभाग के जनसंपर्क कार्यालय ने एक ख़बर में, इस्लामी क्रांति के नेता के दफ़्तर के उपप्रमुख के मरहूम साबिर काज़ेमी के घर वालों से संपर्क करने और उन्हें इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का सलाम और सांत्वना संदेश पहुंचाने की सूचना दी है।