इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की वेबसाइट Khamenei.ir ने ज़ायोनी सरकार की ओर से थोपी गयी 12 दिवसीय जंग की समीक्षा के तहत इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के सलाहकार, राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव और इस परिषद में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के प्रतिनिधि डॉक्टर अली लारीजानी से एक इंटरव्यू में तफ़सील से बात की है। इस इंटरव्यू में ज़ायोनी सरकार के साथ संघर्ष विराम के दौरान सामने आने वाले वाक़यों, इन दिनों इस्लामी गणराज्य के सामने मौजूद चुनौतियों और उन्हें कंट्रोल करने के तरीक़ों पर बात हुयी।
इस इंटरव्यू में जिन अहम विषयों पर चर्चा हुयी उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: परमाणु वार्ता, उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की अहम ज़िम्मेदारियां, रेज़िस्टेंस मोर्चा, रेज़िस्टेंस गुटों से हथियार रखवाना, स्नैप बैक मेकनिज़्म की तफ़सील, आज़रबाइजान और आर्मीनिया के बीच समझौता, रक्षा कमियों को दूर करना और सैन्य हमले की ढांचागत मज़बूती।
इस इंटरव्यू का पूरा अनुवाद और इससे संबंधित वीडियो क्लिप्स जल्द ही पेश की जाएंगी।