इस इंटरव्यू में जिन अहम विषयों पर चर्चा हुयी उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: परमाणु वार्ता, उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की अहम ज़िम्मेदारियां, रेज़िस्टेंस मोर्चा, रेज़िस्टेंस गुटों से हथियार रखवाना, स्नैप बैक मेकनिज़्म की तफ़सील, आज़रबाइजान और आर्मीनिया के बीच समझौता, रक्षा कमियों को दूर करना और सैन्य हमले की ढांचागत मज़बूती।

इस इंटरव्यू का पूरा अनुवाद और इससे संबंधित वीडियो क्लिप्स जल्द ही पेश की जाएंगी।