विश्व अहलेबैत असेंबली की सर्वोच्च परिषद के प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम अख़्तरी ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के नाम एक ख़त में, विश्व अहलेबैत असेंबली के सचिव के पद के लिए नामों के प्रस्ताव को लेकर इसकी परिषद में हुए मतदान के नतीज़े पर आधारित रिपोर्ट, पेश की थी कि जिसमें जनाब रमज़ानी साहब को ज़्यादा वोट मिलने के मद्देनज़र, उन्हें विश्व अहलेबैत असेंबली का जनरल सेक्रेट्री नियुक्त किया।