आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने आयतुल्लाहिल उज़्मा सीस्तानी को उनकी पत्नी के निधन पर सांत्वना संदेश भेजा।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का सांत्वना संदेश इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
हज़रत आयतुल्लाह आक़ाए अलहाज सैयद अली सीस्तानी (अल्लाह आपके वजूद की बर्कत क़ायम रखे)
जनाब की माननीय पत्नी के निधन पर संवेदना पेश करता हूं और अल्लाह से उनके लिए रहमत और मग़्फ़ेरत की दुआ करता हूं।
सैयद अली ख़ामेनेई
29 सितम्बर 2025