2025 के विश्व मुक़ाबलों में ईरान की फ़्री स्टाइल कुश्ती की राष्ट्रीय टीम के चैंपियन बनने पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने एक पैग़ाम जारी करके मुल्क की फ़्री स्टाइल कुश्ती के चैंपियन्ज़ की हैरत अंगेज़ कोशिश और प्रशंसनीय रवैये की सराहना की है। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का पैग़ाम इस तरह हैः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
हैरत अंगेज़ कोशिश और प्रशंसनीय रवैये के नतीजे में कुश्ती की टीम के विश्व चैंपियन बनने पर मैं शुक्रिया अदा करता हूं। ताक़त और अध्यात्म का संगम, अच्छे मूल्यों को जन्म देता है। शाबाश!
सैयद अली ख़ामेनेई
16 सितम्बर 2025