सवालः बाप को अपनी बालिग़ औलाद की संपत्ति को जो बाप से अलग आत्म निर्भर ज़िन्दगी गुज़ार रहे हों, किस हद तक इस्तेमाल करने की इजाजत है? अगर इस्तेमाल करे जिसकी उसे इजाज़त नहीं है तो क्या वह ज़िम्मेदार है?
जवाबः बाप के लिए अपनी बालिग़ व समझदार औलाद की संपत्ति को इस्तेमाल करना जायज़ नहीं है, मगर उनकी इजाज़त व मर्ज़ी से इस्तेमाल कर सकता है। उनकी मर्ज़ी के बिना इस्तेमाल हराम है और बाप जवाबदेह होगा, सिर्फ़ उन मामलों में जिन्हें अपवाद रखा गया है।