सवालः मैं अपने संपर्क की बुनियाद पर मिसाल के तौर पर एक मज़दूर को किसी शख़्स के यहाँ काम की सिफ़ारिश करता हूं और मज़दूर के साथ यह तय कर लेता हूं कि वो इसके बदले में अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा मुझे दे। क्या मेरा यह काम शरीअत के लेहाज़ से सही है?
जवाबः अगर ‘जुआला’ के तौर पर बात तय हुयी है तो कोई हरज नहीं है। यानी मज़दूर कहे कि अगर आप मुझे कोई मुनासिब काम दिलवा देंगे तो मैं अपनी आमदनी का इतना फ़ीसदी आपको दूंगा और आप इस बात पर राज़ी हो जाएं।