सवालः कुछ लोग पहली मोहर्रम से सफ़र के आख़िर तक इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी के सम्मान में काले लेबास पहनते हैं, क्या यह अमल, इस बात के मद्देनज़र कि दो महीने तक जारी रहता है, पसंदीदा शुमार होता है और क्या यह मकरूह नहीं है?
जवाबः इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी के दिनों में काले लेबास पहनने, अल्लाह की निशानियों का सम्मान करने और दुख व शोक का इज़्हार करने पर अल्लाह सवाब देता है।