सवालः बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोग, बिल्डिंग के उस हिस्से को इस्तेमाल करते हैं जिस पर सबका हक़ होता है लेकिन दूसरे रहने वाले इसके इस्तेमाल पर राज़ी नहीं होते मिसाल के तौर पर बिल्डिंग के आंगन में वरज़िश करते हैं, क्या इस तरह का इस्तेमाल सही है?
जवाबः अगर इस सिलसिले में कोई क़ानून या शर्त वग़ैरह पहले से मौजूद है जिसके मुताबिक़ यह इस्तेमाल जायज़ है, तो दूसरों की नाराज़गी निरर्थक है और इस तरह का इस्तेमाल जायज़ है लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो सभी मालिकों की रज़ामंदी ज़रूरी है।