सवालः मैं कंप्यूटर प्रोग्रामर हूं और मुझे मुख़्तलिफ़ कामों का ऑर्डर मिलता है, क्या में उन ऑर्डरों को किसी और के हवाले कर सकता हूं? और उस काम की निर्धारित मज़दूरी से, काम की पेशकश में मध्यस्थ की हैसियत से अपने लिए कमीशन के तौर पर एक रक़म ले सकता हूं?
जवाबः अगर शर्त लगा दी जाए या क़रीने से पता चले कि काम आप ख़ुद अंजाम दें तो काम को दूसरे के हवाले करना जायज़ नहीं है, लेकिन अगर ऐसा न हो तो क़ीमत बढ़ा कर या बराबर की क़ीमत पर ही काम दूसरों के हवाले कर सकते हैं मगर यह कि काम का एक हिस्सा आप अंजाम दे चुके हों तो ऐसी हालत में आप कम क़ीमत पर काम दूसरे के हवाले कर सकते हैं।