सवालः रमज़ान मुबारक के महीने में रोज़ेदारों को इंजेक्शन और इसी तरह दूसरी चीज़ें इंजेक्ट करने के बारे में आपकी क्या राय है?
जवाबः एहतियाते वाजिब यह है कि रोज़ेदार ताक़त देने वाले इंजेक्शन, रग में लगाए जाने वाले हर इंजेक्शन और मुख़्तलिफ़ तरह की ड्रिप्स से परहेज़ करे, लेकिन एंटीबायोटिक या पेन-किलर जैसे पुट्ठों में लगाए जाने वाले इंजेक्शन या जिस्म के किसी हिस्से को सुन करने के लिए लगाए जाने वाले इंजेक्शनों में कोई हरज नहीं है।