सवाल: एक सौदे में, जो उधार के रूप में किया जा रहा है, अगर ख़रीदार ये कहे कि जब भी मेरे पास पैसे आएंगे, मैं अदा कर दूंगा तो क्या ये सौदा सही है?

जवाब: उधार के लेन-देन में मूल्य की अदाएगी का समय निर्धारित होना, सौदे के सही होने की शर्त है। इस लिए उक्त हालत में सौदा सही नहीं है। लेकिन अगर बेचने वाला, सौदे के ग़लत होने की बात जानते हुए भी ग्राहक को बेची गई चीज़ के इस्तेमाल पर राज़ी हो तो ग्राहक के उसे इस्तेमाल करने में कोई बाधा नहीं है।