इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामनेई ने ख़ुम्स की रक़म के एक हिस्से से ग़ज़ा पट्टी के मज़लूम अवाम की मदद करने की इजाज़त दी।
आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने हाल में फ़तवा पूछे जाने के जवाब में, ख़ुम्स की रक़म के एक हिस्से से ग़ज़ा पट्टी के मज़लूम अवाम की मदद करने की इजाज़त दी।
वेबसाइट KHAMENEI.IR इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से पूछे गए सवाल और जवाब को पेश कर रही है।
सवालः क्या आप इजाज़त देते हैं कि ख़ुम्स की रक़म के एक हिस्से से ग़ज़ा पट्टी के मज़लूम अवाम की मदद की जाए?
जवाबः मोमिनों को इस बात की इजाज़त है कि ख़ुम्स में "सहमे इमाम" की रक़म के आधे हिस्से (कुल ख़ुम्स का एक चौथाई भाग) से ग़ज़ा पट्टी के मज़लूम अवाम की मदद करें।