सवालः किसी सुबूत के बिना दूसरों पर इल्ज़ाम लगाने का क्या हुक्म है और जिसने इल्ज़ाम लगाया है उसकी क्या ज़िम्मेदारी है?
जवाबः इल्ज़ाम, कबीरा गुनाहों (महापाप) में से है जिससे तौबा करना ज़रूरी है और जिस किसी से भी अपनी बात कही है, उसके बेबुनियाद होने का इक़रार करे और जिस पर इल्ज़ाम लगाया है उससे रज़ामंदी हासिल करे (कि उसने माफ़ कर दिया है।)