27 मार्च 2025
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम  

क़ुद्स दिवस की रैली हमेशा से ईरानी नेशन की एकता और ताक़त का सिम्बल रही है। यह इस बात का भी सबूत है कि ईरानी क़ौम अपने अज़ीम सियासी और बुनियादी लक्ष्यों पर अडिग और दृढ़ है। ऐसा नहीं है कि फ़िलिस्तीन के समर्थन का नारा देकर एक-दो साल बाद भूल जाए। 40 से अधिक वर्षों से ईरानी राष्ट्र क़ुद्स दिवस पर रैलियां निकालता आ रहा है, —ठंड हो या गर्मी, रोज़े की हालत में, पूरे देश में, न केवल बड़े शहरों में, बल्कि छोटे शहरों और गाँवों में भी। इसलिए, क़ुद्स दिवस की रैली ईरानी क़ौम के गौरवशाली कार्यों में से एक है।  
मेरी नज़र में, इस साल यह रैली और भी महत्वपूर्ण है। दुनिया के अवाम हमारे साथ हैं। जो लोग हमें जानते हैं, वे ईरानी राष्ट्र के समर्थक हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक ताक़तें और सरकारें, जो हमारी विरोधी हैं, ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ प्रचार कर रही हैं। वे अंदरूनी मतभेद होने का प्रोपैगंडा करती हैं, कमज़ोरी दिखाने की कोशिश करती हैं। क़ुद्स दिवस पर आपकी यह रैली इन सभी झूठे प्रचारों और चालों को नाकाम कर देगी। मैं उम्मीद करता हूँ कि इंशाअल्लाह, अल्लाह आपकी मदद करेगा और यह क़ुद्स दिवस की रैली पिछले कुछ वर्षों की सबसे शानदार, गौरवशाली और भव्य रैली होगी।  

वस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह।