इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने न्यायपालिका के एक जज के निधन पर सांत्वना संदेश जारी किया है।
न्यायपालिका के एक कर्मठ जज हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन नय्यरी के निधन पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने एक सांत्वना संदेश जारी किया जो इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
जनाब हुज्जतुल इस्लाम आक़ाए अलहाज शैख़ हुसैन अली नय्यरी के इंतेक़ाल पर, जो इंक़ेलाब के आग़ाज़ से लेकर बाद के बरसों में न्यायपालिका के सरगर्म सेवकों में से एक और दो बड़े शहीदों के भाई भी थे, उनके सम्मानीय घर वालों, दोस्तों, सहकर्मियों की सेवा में संवेदना पेश करता हूँ और उनके लिए अल्लाह की रहमत की दुआ करता हूँ।
सैयद अली ख़ामेनेई