बंदर अब्बास की शहीद राजई बंदरगाह में हुई आग की दुखद घटना के बाद, रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने एक संदेश में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सुरक्षा और न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस घटना में किसी भी लापरवाही या जानबूझकर की गई कार्यवाही का पूरी तरह से पता लगाएं और क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई करें। बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम 

इन्ना लिल्लाह व इन्ना इलैहि राजेऊन 

शहीद राजई बंदरगाह में लगी भयानक आग की घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। 

सुरक्षा और न्यायिक अधिकारियों का कर्तव्य है कि पूरी तरह से जांच करके किसी भी लापरवाही या जानबूझकर की गई कार्यवाही का पता लगाएं और क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई करें। 

सभी अधिकारियों को ऐसी दुखद और हानिकारक घटनाओं की रोकथाम को अपना फ़रीज़ा समझना चाहिए। 

मैं इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के लिए अल्लाह की दया और क्षमा, उनके ग़मज़दा परिवारों के लिए धैर्य और सुकून, और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं। साथ ही, मैं उन महान लोगों का दिल से शुक्रगुज़ार हूं जो ज़रूरत के पल में पीड़ितों को रक्तदान करने के लिए आगे आए। 

वस्सलामो अलैकुम व रहमतुल्लाह 

सैयद अली खामेनेई 

27 अप्रैल 2025