इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का सांत्वना संदेश इस प्रकार हैः

बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम

परहेज़गार धर्मगुरू जनाब हुज्जतुल इस्लाम आक़ाए शैख़ मोहम्मद नासिर सक़ाए बी रिया रहमतुल्लाह अलैह के निधन पर मैं उनके आदरणीय घर वालों, चाहने वालों, दोस्तों और सहकर्मियों की सेवा में सांत्वना पेश करता हूं।

इस क़ाबिल आलिम की मुल्क के भीतर और मुल्क से बाहर बड़े पैमाने पर इल्मी और प्रचारिक सरगर्मियां, उनकी ख़ूबियों का एक हिस्सा हैं, जिसे अल्लाह क़ुबूल फ़रमाएगा।

मैं अल्लाह से उनके लिए रहमत और मग़फ़ेरत की दुआ करता हूं।

सैयद अली ख़ामेनेई

18 जनवरी 2025