इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का सांत्वना संदेश इस प्रकार हैः

बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम

प्रतिष्ठित और मशहूर कलाकार जनाब महमूद फ़र्शचियान साहब, ईरानी कला के आसमान के चमकते सितारे थे। धार्मिक मूल्यों के पालन और ज़िम्मेदारियों के एहसास ने उनकी मूल्यवान कला को धार्मिक शिक्षाओं और धार्मिक रुझान की सेवा में लगा दिया और उन्होंने अमर कलाकृतियां यादगार के तौर पर छोड़ीं। उन पर अल्लाह की रहमत और कृपा हो। मैं उनके घर वालों, उनके दोस्तों, उनके शिष्यों और मुल्क के कला जगत की सेवा में सांत्वना पेश करता हूं।

सैयद अली ख़ामेनेई

20 अगस्त 2025