सवालः अगर इंसान उन शरई मसलों की जानकारी हासिल करने में कोताही करे जिनका उसे सामना होता रहता होता, तो क्या वह गुनहगार होगा?

जवाबः अगर उन मासलों का इल्म हासिल न करना, किसी वाजिब के छूटने या हराम के अंजाम देने का सबब बने, तो वह गुनहगार है।