मरहूम राष्ट्रपति हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सैयद इब्राहीम रईसी, तबरीज़ के मरहूम इमामे जुमा हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन आले हाशिम, मरहूम विदेश मंत्री जनाब डॉक्टर हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान, पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के मरहूम गवर्नर जनाब डॉक्टर मालिक रहमती, राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल सैयद महदी मूसवी और हेलीकॉप्टर के क्रू मेंबर को श्रद्धांजलि पेश करने के लिए इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई की ओर से शनिवार 25 मई को सुबह साढ़े 9 बजे, तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमाम बाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया है।

इस प्रोग्राम में सभी लोग शरीक हो सकते हैं।