इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा इमाम ख़ामेनेई की इमामत में बुधवार 22 मई 2024 को तेहरान यूनिवर्सिटी में इस्लामी गणराज्य के मरहूम राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और उनके सम्मानीय साथियों की नमाज़े जनाज़ा अदा की गयी।