हज़रत अबुल फ़ज़्लिल अब्बास के मूल्य जेहाद, बलिदान, पाक नीयत, अपने वक़्त के इमाम की पहचान हैं; उनका सब्र और दृढ़ता है; प्यास की हालत में पानी के पास होने के बावजूद पानी न पीना है जब कि शरीअत और रीति के लेहाज़ से कोई रुकावट नहीं थी। कर्बला के शहीदों के मूल्य यह हैं कि उन्होंने हक़ का सब से कठिन हालात में, जितनी कल्पना की जा सके, साथ दिया। इमाम ख़ामेनेई 27 जूलाई 2005