इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा इमाम ख़ामेनेई ने बुधवार 22 मई 2024 को तेहरान यूनिवर्सिटी में इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी, विदेश मंत्री डॉक्टर अमीर अब्दुल्लाहियान, पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत में वलीए फ़क़ीह के प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम आले हाशिम, पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के गवर्नर डॉक्टर रहमती और हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार होने वाले दूसरे लोगों की नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई।