इस्लामी इंक़ेलाब के नेताआयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने रविवार 19 जनवरी 2025 की रात में ईरान के 2 बड़े अहम जजों हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन अलहाज शैख़ अली राज़ीनी और आक़ाए अलहाज शैख़ मोहम्मद मोक़ीसा की नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई।
यह दोनों इस्लामी गणराज्य ईरान की न्यायपालिका के बहुत अहम और बहादुर जज थे जिन्हें पिछले दिन उनके कार्यालय में शहीद कर दिया गया।
इससे पहले शनिवार को न्यायपालिका के इन दो बड़े अहम जजों की शहादत पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक सांत्वना संदेश जारी किया था।