इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के दफ़्तर की ओर से लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सैयद हसन नसरुल्लाह की माँ की पावन आत्मा को सवाब पहुंचाने के लिए एक मजलिस का आयोजन किया गया है।

यह मजलिस आज बुधवार (29 मई) की रात को क़ुम में हज़रत मासूमा सलामुल्लाह अलैहा के रौज़े के इमाम ख़ुमैनी (रहमतुल्लाह अलैह) सहन में आयोजित होगी।