आईआरजीसी की क़ुद्स फ़ोर्स के शहीद कमांडर जनरल अलहाज क़ासिम सुलैमानी की शहादत की पांचवीं बरसी के मौक़े पर उनके घर वाले, साथी, सन 2020 में उनकी शवयात्रा में शहीद होने वालों के घर वाले और पिछले साल किरमान की आतंकवादी घटना में शहीद होने वालों के घर वाले, इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात करेंगे। 
इस मुलाक़ात में, जो कल बुधवार 1 जनवरी 2025 को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में आयोजित होगी, शहीदों के कुछ घर वाले, थोपी गयी जंग में हिस्सा लेने वाले और घायल होने वाले कुछ फ़ौजी और रेज़िस्टेंस के मैदान में सरगर्म कुछ लोग भी शरीक होंगे और आयतुल्लाह ख़ामेनेई के ख़ेताब को सुनेंगे।