शहीद अलहाज क़ासिम सुलैमानी और कुछ दूसरे शहीदों के घरवालों ने बुधवार 1 जनवरी 2025 की सुबह, शहीद क़ासिम सुलैमानी की पांचवीं बरसी के उपलक्ष्य में में, तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।