हमारे आज के नौजवान बहुत अच्छे और तैयार हैं; हमारा प्रोग्राम इस तरह का हो कि हम इन मूल्यों को जिनसे ये शहादतें वजूद में आयीं, ईरानी क़ौम में यह बलिदान और महानता पैदा हुयी, बयान करें और आने वाली नस्ल में पैदा करें ताकि वे इंशाअल्लाह मुल्क को आगे ले जा सकें, समाज को आगे बढ़ा सकें। इमाम ख़ामेनेई 16 दिसम्बर 2025 अलबुर्ज़ प्रांत के 5580 शहीदों पर सेमीनार के आयोजकों से मुलाक़ात में