फ़ोटो गैलरीः हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के शुभ जन्म दिवस पर गुरूवार 11 दिसम्बर 2025 को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में जश्न का आयोजन हुआ, जिसमें इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई और अवाम के विभिन्न वर्गों के हज़ारों लोगों ने शिरकत की और शायरों ने हज़रत फ़ातेमा ज़हरा की शान में क़सीदे पढ़े।