ईरानी क़ौम दिन ब दिन इस्लाम की इज़्ज़त को चार चाँद लगा रही है। वह दिखा रही है कि इस्लाम का मतलब है दृढ़ता, इस्लाम का मतलब है ताक़त, इस्लाम का मतलब है सच्चाई और पाकीज़गी। इस्लाम का मतलब है दूसरों का भला चाहना और इंसाफ़ पसंदी।

कीवर्ड्ज़