इस्लामी जगत के इस भाग में ज़ायोनी सरकार, साम्राज्यवादी जगत के लंबी मुद्दत के लक्ष्य के तहत वजूद में आयी है। बुनियादी तौर पर इस संवेदनशील इलाक़े में जो इस्लामी जगत का दिल है, इस सरकार का वजूद में लाया जाना, इस लक्ष्य के तहत था कि लंबी मुद्दत तक इस्लामी जगत पर तत्कालीन साम्राज्यवादी सरकारों का क़ब्ज़ा बना रहे जिनमें सबसे ऊपर ब्रिटिश सरकार थी। इसलिए फ़िलिस्तीन की आज़ादी और क़ाबिज़ ज़ायोनी सरकार का अंत, एक ऐसा मसला है जो ख़ुद हमारे मुल्क ईरान सहित इस इलाक़े की क़ौमों के हित से संबंध रखता है। जिन लोगों ने इस्लामी इंक़ेलाब के पहले दिन से ही अपनी योजनाओं में से एक, ज़ायोनियों की ताक़त और प्रभाव से मुक़ाबला करना क़रार दिया, सोच समझ कर यह काम किया।

इमाम ख़ामेनेई

15/12/2000