शामे ग़रीबां की मजलिस में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के अज़ादार जमा हुए। इम मजलिस में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने भी शिरकत की।

हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन आबेदीनी ने मजलिस पढ़ी।

जनाब महमूद करीमी ने मर्सिया और नौहा पढ़ा और हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और हज़रत ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा के मसाएब बयान किए।