इस्लामी सिस्टम, इंसाफ़ और अवाम की मुश्किलों को हल करने, इंसानों के अधिकारों का सम्मान करने और कमज़ोर पर ताक़तवर के ज़ुल्म को रोकने वाला सिस्टम है। पूरी इंसानी तारीख़ में, इंसान की अहम मुश्किलें यही रही हैं। इंसानियत को इन मुश्किलों का सामना था और अभी भी है। आप देखिए आज मुंहज़ोर और ताक़तवर लोग पूरी दुनिया हथिया लेना चाहते हैं। क़ौमें इसी मुंहज़ोरी की वजह से नुक़सान उठा रही हैं और उनकी ज़िन्दगी कठिन हो रही है। इस्लाम और अमीरुल मोमेनीन अलैहिस्सलाम और अलवी हुकूमत का नज़रिया इन चीज़ों को ख़त्म करना है, चाहे एक समाज के स्तर पर, चाहे वैश्विक व अंतर्राष्ट्रीय सतह पर यह स्थिति हो कि कोई ताक़तवर किसी कमज़ोर के हक़ को निगलना चाहे।

इमाम ख़ामेनेई

5/11/2004