इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने नई हिजरी शम्सी साल 1403 के आग़ाज़ पर एक पैग़ाम जारी किया जिसमें आपने बीते साल के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अहम वाक़यों की ओर इशारा किया और नए साल का नारा निर्धारित किया।
अज़ीज़ मिल्लते ईरान की सेवा में ईदे नौरोज़ और नए साल की मुबारकबाद पेश करता हूँ जो इस साल रमज़ानुल मुबारक, दिलों की बहार और अध्यात्म की बहार के साथ आया है। मैं ख़ास तौर पर क़ुरबानियां देने वालों के परिवारों और नौरोज़ मनाने वाली सभी क़ौमों की सेवा में मुबारकबाद पेश करता हूं।
इमाम ख़ामेनेई
20 मार्च 2024
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने नए हिजरी शम्सी साल के पहले दिन बुधवार 20 मार्च की शाम को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में अवाम के मुख़्तलिफ़ तबक़ों के हज़ारों लोगों से मुलाक़ात की।
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई की रौज़ए इमाम रज़ा में 21 मार्च 2023 की तक़रीर के वक़्त लोगों का इंतेज़ार व इशतियाक़ और जोश व जज़्बा देखने के क़ाबिल था
बरसों से दुश्मन का मोर्चा गला फाड़ रहा है कि हम इस्लामी गणराज्य को घुटनों पर लाना चाहते हैं, उसके मुक़ाबले में रहबरे इंक़ेलाब का कहना है कि तुम कुछ बिगाड़ नहीं सकते यह घिसी पिटी बात नहीं है, यह दृढ़ता है।
हम #यूरोप से नाराज़ नहीं हैं। जो भी यूरोपीय देश और हुकूमत अमरीका की पालीसियों का अंधा अनुसरण न करे हम उसके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
इमाम ख़ामेनेई
21 मार्च 2023
आप किस मुल्क और इंक़ेलाब से वाक़िफ़ हैं जो दुनिया के मुल्कों के शदीद हमलों के सामने बरसों डटा रहा? ईरानी क़ौम दुश्मन की साज़िशों जैसे बग़ावत, पाबंदियों और प्रचारिक हमलों के लंबे सिलसिले के सामने मज़बूती से खड़ी है।
इमाम ख़ामेनेई
13 मार्च 2023
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने नए हिजरी शम्सी साल के पहले दिन पवित्र शहर मशहद में इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े में ज़ायरीन और स्थानीय लोगों से ख़िताब करते हुए मज़बूत पहलुओं को अधिक ठोस बनाने और कमज़ोर पहुलओं के समाधान जैसे बदलाव को मुल्क की बुनियादी ज़रूरत बताया। उन्होंने दुश्मनों के बदलाव विरोधी लक्ष्यों और इरादों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें मज़बूत इरादे, क़ौमी आत्मविश्वास पर भरोसे, उम्मीद और होशियारी के साथ बदलाव का कठिन काम शुरू करना और कमज़ोर पहलुओं को, जो ज़्यादातर अर्थव्यवस्था से जुड़े हैं, उज्जवल पहुलओं में बदल देना चाहिए।
इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े के ज़ायरों और स्थानीय लोगों के बीच इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने 21 मार्च 2023 को अपनी तक़रीर में तब्दीली के विषय पर बात की कि दुश्मन क्या तब्दीली चाहता है और रहबरे इंक़ेलाब के मद्देनज़र कौन सी तब्दीली है। आपने अपने ख़ेताब में इस्लामी जुम्हूरिया को अलग अलग मैदानों में मिलने वाली कामयाबियों का जायज़ा लिया और नए साल के नारे और नाम के परिप्रेक्ष्य में अहम अनुशंसाएं कीं। (1)
नए हिजरी शम्सी साल सन 1402 (21 मार्च 2023-19 मार्च 2024) के आग़ाज़ पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने बीते बरसों की तरह नौरोज़ का पैग़ाम जारी किया जिसमें उन्होंने बीते साल के हालात का सरसरी जायज़ा लिया और नए साल के अहम लक्ष्यों और बुनियादी नारे की निशानदेही की।